आगजनी में भारी नुक़सान
-
By TANMAY BARANWAL
Published - 04 April 2020 797 views
खबर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के मुबारकपुर(खलियां) गांव से है जहाँ रविवार को अज्ञात कारणों से लगी आग से दो रिहायशी छप्पर समेत उसमें रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गॉव निवासी रामबली यादव(नेघू) के रिहायशी छप्पर में अचानक आग की लपटें उठने लगी। यह देखकर परिवार वाले घबरा गए। शोरगुल सुनकर एकत्रित पड़ोसी जब तक आग बुझाने का उपक्रम करते तब तक दो रिहायशी छप्पर समेत उसमें रखा गेंहू, चावल,सरसो, दाल, नगदी व कपड़े आदि जलकर राख हो गया।ग्रामीणों ने अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। लोगों के मुताबिक करीब तीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है।