प्लास्टिक हटाओ अभियान की अनदेखी
-
By Kamta yadav
Published - 05 January 2020 895 views
जौनपुर मुंगरा बादशाह पुर.... नगर मुंगरा बादशाहपुर मॆ न्यायालय के आदेश पर चलाये जा रहे पालीथीन मुक्त अभियान पर पानी फिरता नज़र आ रहा है नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर मॆ कई दिनो से अभियान चला कर लोगो कॊ पालीथीन ना उपयोग करने की सलाह दी जा रही है साथ ही पालिका की ईओ श्री मीनाक्षी चतुर्वेदी जी के द्वारा पिछले दिनो कई दुकानों मॆ छापेमारी भी किया गया और उनसे जुर्माना भी वसूला गया । किन्तु पालिका प्रशासन नगर क्षेत्र मॆ शादी ब्याह और छोटे बड़े कार्यक्रमो मॆ उपयोग हो रहे प्लास्टिक के ग्लास और थर्माकोल के प्लेट पर आँखे मूने हुए है आज रोजाना इन सामानो का धल्ले से खुलेआम इस्तेमाल हो रहा कही ना कही पालिका प्रशासन के ढुलमुल रवैये से एक अच्छे अभियान पर पानी फिरता नज़र आ रहा है । इस सम्बन्ध मॆ नगर व्यापार मण्डल के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री आलोक गुप्ता जी ने कहाँ की कानून का पालन हर व्यापारी करे और पालीथीन का उपयोग बिल्कुल ना करे पालिका प्रशासन कॊ आगाह कर बोले की व्यापारियों का उत्पीड़न नहीँ होना चहिये और अभियान मॆ केवल दुकान की जाँच हो किसी के घर मॆ ना घुसे नहीँ तो हम सब व्यापारी सड़को पर उतरेंगे ।