दस दिन में 40 करोड़ की ठगी, विदेश से जुड़े तार; एप पर रुपये जमाकर मुनाफा कमाने का दिया जा रहा था झांसा
-
By Admin
Published - 19 March 2023 246 views
नई दिल्ली। बाहरी जिले की साइबर थाना पुलिस ने एप के माध्यम से लोगों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग हांगकांग व मलेशिया में बैठकर भारत के विभिन्न राज्यों के लोगों को ठग रहा है।लोग इस जाल में इसलिए फंस जाते हैं क्योंकि एप पर पैसे डालने पर रोज का दस प्रतिशत ब्याज देने का दावा किया जाता है।
साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को पश्चिम विहार से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान महाराष्ट्र के ठाने के नारायण नगर के अक्षय संजय धानुका के रूप में हुई है। आरोपित यहां पर एक बैंक खाते की देखरेख करता था।
इस बैंक खाते में दस दिन में 40 करोड़ रुपये डाले जा चुके हैं।इस खाते से पैसा देशभर के दूसरे खातों में ट्रांसफर किया जाता था।बाद में अलग-अलग तरीके से उसे विदेश में भेजा जाता था।आरोपित एक एप से नहीं कई एप के जरिये लोगों को ठग रहे थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइबर थाना पुलिस को ठगी की शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसे दोस्त के जरिए जीडी फंड एप के बारे में जानकारी मिली थी। एप में कम पैसे लगाकर दस प्रतिशत का मुनाफा रोज देने की बात कही गई थी।
दोस्त के कहने पर उसने तीन सौ रुपये एप पर जमा किए, तीन सौ पर दस प्रतिशत का ब्याज वापस मिला।इसके बाद लालच में आकर उसने समय समय पर और भी पैसे जमा करने शुरू कर दिए।उसका ब्याज उसे मिलता गया। मगर एक मार्च से उसका ब्याज वापस आना बंद हो गया।इस तरह उससे 21300 रुपये की ठगी कर ली गई।
साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपित को पकड़ने के लिए साइबर थाने के इंस्पेक्टर संदीप पंवार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।टीम ने पीड़ित से बैंक खातों की जानकारी ली। इस दौरान पता चला कि आरोपित ने पीड़ित के रुपये में से 6300 रुपये पीएनबी खाते में मैसर्स भूमि इंफ्राटेक, एक प्रोप्राइटरशिप फर्म के नाम से जमा किए गए थे।
सम्बंधित खबरें
-
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 7 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा
-
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का 17 मार्च से बजट सत्र चल रहा है, दिल्ली कैबिनेट ने बजट की तारीख के बारे
-
रामतीर्थ गुप्ता✍️।मिर्जामुराद(वाराणसी)।थाना प्रभारी राजीव प्रताप सिंह ने रविवार को पुलिस फोर्स के सा
-
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को किर्गिज़ गणराज्य की सरकार और लोगों को उनके 31वें स्वत
-
नयी दिल्ली, 29 अगस्त। रियल्टी फर्म सुपरटेक लिमिटेड के चेयरमैन आर के अरोड़ा ने रविवार को कहा कि उच्चत