खुफिया दस्तावेज लीक होने से अमेरिका में खलबली, गहन जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
-
By Admin
Published - 14 April 2023 270 views
डबलिन। अमेरिका में खुफिया एजेंसियों के दस्तावेज लीक होने से पूरे देश में खलबली मच गई है। इन दस्तावेजों के लीक होने का राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव इतना गहरा है कि राष्ट्रपति सार्वजनिक रूप से कह कुछ रहे हैं और देश की एजेंसियों व प्रशासन के कदमों से कुछ और संकेत मिल रहे हैं।
बता दें कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों से जुड़े कई लीक दस्तावेज सोशल मीडिया साइटों पर पोस्ट किए गए हैं। अब बाइडन कह रहे हैं कि इन लीक दस्तावेजों में ऐसी कोई भी नई चीज नहीं है, जिससे गंभीर असर पड़ने की आशंका है।
बाइडन ने की सार्वजनिक टिप्पणी
बाइडन ने इस मामले में पहली बार कोई सार्वजनिक टिप्पणी की है। अब एक तरफ बाइडन इन दस्तावेजों के लीक होने पर बेक्रिफी जता रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका की खुफिया एजेंसियां और न्याय विभाग मिलकर इसकी गहन जांच कर रहे हैं कि आखिर ये दस्तावेज लीक कैसे हुए।
रक्षा सचिव बिल्कुल बेखबर
इस गहन जांच के बावजूद अमेरिका अभी यह पता नहीं लगा पाया है कि आखिर दस्तावेज लीक कैसे हुए। अभी इस बारे में भी कोई स्पष्ट जबाव नहीं दिया गया है कि आखिर कुल कितने दस्तावेज लीक हुए हैं। दस्तावेज लीक होने की जांच किस कदर बेनतीजा रही है, इसका अंदाजा रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के इस बयान से लगाया जा सकता है कि दस्तावेज इंटरनेट पर कैसे और कहां से पहुंचे, इस बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं है।
अब निजी कंपनियों के कंधों पर डाली सुरक्षा की जिम्मेदारी
अमेरिका अब इस लीक की जिम्मेदारी सोशल मीडिया कंपनियों पर डालने की कोशिश कर रहा है। चूंकि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह लीक डिस्कोर्ड नामक साइट पर शुरू हुआ, इसलिए अब वाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा है कि यह सोशल मीडिया कंपनियों की जिम्मेदारी है कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक सामग्री का प्रसार रोकें।
सम्बंधित खबरें
-
डबलिन। अमेरिका में खुफिया एजेंसियों के दस्तावेज लीक होने से पूरे देश में खलबली मच गई है। इन दस्तावेज
-
सियोल। उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट से समुद्र में एक मिसाइल दागी है। दक्षिण कोरिय
-
वाशिंगटन। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में मंगलवार को गोलीबारी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा
-
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर से भारत की विदेश नीति की सराहना