J&K में आतंकवाद के खात्मे के बाद नियमित पुलिसिंग पर जोर, श्रीनगर में जी-20 की बैठक से पहले शाह ने की समीक्षा
-
By Admin
Published - 14 April 2023 222 views
नई दिल्ली। आतंकवाद पर लगाम के बाद अब मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में नियमित पुलिसिंग को मजबूत करने में जुट गई है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात की समीक्षा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसके स्पष्ट संदेश दिये। अमित शाह ने कहा कि अगले महीने श्रीनगर में होने वाले जी-20 की बैठक जम्मू-कश्मीर के सामान्य हालात को दुनिया के सामने पेश करने का सुअवसर है और इसको सफल बनाने के लिए सभी एजेंसियों को समन्वित तरीके से काम करना चाहिए।
शाह ने यूएपीए के तहत दर्ज मामलों और उनकी कानूनी स्थिति की भी जानकारी ली
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक में कभी आतंकवाद से ग्रस्त रहे केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं के साथ-साथ इसके लिए तैयार ग्रिड के कामकाज की भी समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों के एरिया डोमिनेशन प्लान, जीरो टेरर प्लान, कानून-व्यवस्था की स्थिति से लेकर गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों और उनकी कानूनी स्थिति की भी जानकारी ली और उन्हें और अधिक दुरुस्त करने के निर्देश दिये।
नियमित पुलिसिंग को मजबूत करने पर दिया जोर
शाह ने साफ कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति पर अडिग है और आतंकवादियों व उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई में सुरक्षा एजेंसियों को कोई हिचक नहीं होनी चाहिए। अमित शाह ने सीमा पार से घुसपैठ को काफी हद रोकने और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की सराहना की और अब केंद्र शासित प्रदेश में कानून व्यवस्था को अहमियत देने पर बल दिया। इसके लिए उन्होंने नियमित पुलिसिंग को मजबूत करने पर जोर दिया।
जी-20 की बैठक के लिए सुरक्षा तैयारियों की भी समीक्षा की
शाह ने जी-20 की बैठक के लिए सुरक्षा तैयारियों की भी समीक्षा की और इसे और फुलप्रूफ बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में शाह के साथ ही एनएसए अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और डीजीपी दिलबाग सिंह के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।