लखनऊ की नवाबी जीत में चकनाचूर हुए बड़े रिकॉर्ड्स, IPL के इतिहास में महज दूसरी बार हुआ यह कारनामा
-
By Admin
Published - 11 April 2023 276 views
नई दिल्ली। रोमांच ऐसा कि सांसें थम जाएं, हर एक गेंद के साथ पलटती बाजी और पल-पल बदलता मैच। चिन्नास्वामी के मैदान पर सोमवार की रात शायद आईपीएल फैन्स ने इतिहास का सबसे रोमांचक मैच देखा। आखिरी गेंद तक मैच किस टीम की झोली में जाएगा इसका कोई अंदाजा नहीं। एक टी-20 मुकाबले में जो घट सकता था, वो सबकुछ इस मुकाबले में घटा।
चिन्नास्वामी का सबसे बड़ा चेज
हालांकि, लास्ट बॉल पर किस्मत ने आरसीबी का साथ नहीं निभाया और जीत लखनऊ सुपर जायंट्स के पक्ष में गई। लखनऊ ने इस मैच को एक विकेट से अपने नाम करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी चकनाचूर कर डाला है। लखनऊ ने चिन्नास्वामी के मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा टारगेट सफलतापूर्वक चेज करके दिखाया है। इससे पहले इस मैदान पर चेन्नई ने 206 रनों के लक्ष्य को चेज किया था। वहीं, लखनऊ ने सारे रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करते हुए 213 रनों का पीछा कर डाला।
आईपीएल का चौथा सबसे बड़ा चेज
चिन्नास्वामी के मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा टारगेट भी चेज करके दिखाया है। लखनऊ ने आरसीबी से मिले 213 रनों के लक्ष्य को मैच की आखिरी गेंद पर एक विकेट शेष रहते हुए हासिल किया। आईपीएल में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम है, जिन्होंने 2020 में 224 रनों का सफलतापूर्वक चेज किया था।