कंगना रनोट ने फिर मारा करण जौहर पर ताना, बोलीं- अभी तो तुम्हारी हिंदी सुधरी है, आगे-आगे देखो होता है क्या
-
By Admin
Published - 10 April 2023 263 views
नई दिल्ली। कंगना रनोट और करण जौहर के बीच जंग और तेज हो गई है। फिल्म मेकर के जवाब के बाद अब कंगना ने फिर से पलटवार किया है। बॉलीवुड की क्वीन ने ताना मारते हुए कहा कि मेरी वजह से तुम्हारी हिंदी सुधर गई अब आगे-आगे देखो होता है क्या...
करण जौहर पर फिर बरसीं कंगना रनोट
पिछले दिनों कंगना रनोट ने करण जौहर पर हमला बोला, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें करण जौहर पर प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करने की कोशिश का आरोप लगा। कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए करण को चाचा चौधरी कहा था।
फिर कहा नेपो माफिया
अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और नोट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, “एक वक्त था जब चाचा चौधरी एलीट नेपो माफिया वालों के साथ नेशनल टेलीविजन पर मुझे बेइज्जत और बुली करता था क्योंकि मैं अंग्रेजी नहीं बोल सकती थी…आज इनकी हिंदी देखकर ख्याल आया, अभी तो सिर्फ तुम्हारी हिंदी सुधरी है आगे आगे देखो होता है क्या।
सम्बंधित खबरें
-
नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai