“हम इस जीत के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते”, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने दिया हैरान करने वाला बयान
-
By Admin
Published - 02 April 2023 267 views
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स करारी शिकस्त दी। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ ने दिल्ली को 50 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 193 रन बनाए। वहीं, दिल्ली, डेविड वॉर्नर के अर्धशतक के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सका। मार्क वुड ने पांच विकेट चटकाए।
मैच जीतने के बाद केएल राहुल ने कहा, "लखनऊ सुपर जायंट्स यह हमारे लिए अच्छी शुरुआत रही है। इससे हमें आगे आत्मविश्वास मिलेगा। हम इससे आत्मविश्वास हासिल करेंगे। यह टी20 क्रिकेट है, आपको हर रोज आने वाले मुकाबले के लिए तैयार रहने की जरूरत है। हम इस जीत के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते।"
मेयर्स और वुड की तारीफ
मेयर्स और वुड की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा, "टॉस हमारे हाथ में नहीं है, नए नियमों के साथ आपको अपनी मनचाही टीम से खेलने का मौका मिलता है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में काफी गहराई देता है। मेयर्स ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे हमने स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रुख अपना पाए। मुझे लगा उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन आज वुड का दिन था। कुल मिलाकर गेंदबाजी ग्रुप ने अच्छा प्रदर्शन किया और बल्लेबाजों पर दबाव बनाया।"
50 रन से हारी दिल्ली
बता दें कि आईपीएल में दोनों तीन बार भिड़ चुकी हैं। तीनों ही बार लखनऊ ने बाजी मारी है। साल 2022 में पहली बार लखनऊ ने दिल्ली को 6 रन और दूसरे मैच में 6 विकेट से मात दी थी। यह लखनऊ की दिल्ली के खिलाफ तीसरी जीत है। गौरतलब हो कि दिल्ली, ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में खेल रही थी। डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया है।