जयशंकर ने किर्गिज़ गणराज्य के लोगों को उनके 31वें स्वतंत्रता दिवस पर दीं शुभकामनाएं
-
By Admin
Published - 31 August 2022 290 views
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को किर्गिज़ गणराज्य की सरकार और लोगों को उनके 31वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई दी।
जयशंकर ने ट्विटर पर कहा, वित्त मंत्री जीनबेक कुलुबेव और सरकार और किर्गिज़ गणराज्य के लोगों को उनकी स्वतंत्रता की 31 वीं वर्षगांठ पर बधाई। विश्वास है कि हमारी साझेदारी अपनी निरंतर प्रगति को जारी रखेगी।
बता दें कि हाल ही में, जून में, विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किर्गिस्तान का दौरा किया था और विदेश मंत्री कुलुबेव के साथ बातचीत की थी।
लेखी ने ट्वीट किया, विदेश मंत्री ज़ीनबेक कुलुबेव के साथ भारत-किर्गिज़ गणराज्य संबंधों की स्थिति और संभावनाओं का जायजा लिया। हमने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के सामयिक मुद्दों पर विचारों का उपयोगी आदान-प्रदान भी किया।
लेखी ने संस्कृति, सूचना, खेल और युवा नीति मंत्री अज़मत ज़मांकुलोव के साथ भी उपयोगी चर्चा की। उन्होंने कहा, आज 2022-2026 के सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम पर हस्ताक्षर से भारत-किर्गिज गणराज्य सांस्कृतिक सहयोग और समृद्ध होगा।
सम्बंधित खबरें
-
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 7 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा
-
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का 17 मार्च से बजट सत्र चल रहा है, दिल्ली कैबिनेट ने बजट की तारीख के बारे
-
रामतीर्थ गुप्ता✍️।मिर्जामुराद(वाराणसी)।थाना प्रभारी राजीव प्रताप सिंह ने रविवार को पुलिस फोर्स के सा
-
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को किर्गिज़ गणराज्य की सरकार और लोगों को उनके 31वें स्वत
-
नयी दिल्ली, 29 अगस्त। रियल्टी फर्म सुपरटेक लिमिटेड के चेयरमैन आर के अरोड़ा ने रविवार को कहा कि उच्चत