रवीना टंडन के यह लुक्स दिखाएंगे आपको बेहद खास
-
By Admin
Published - 08 August 2022 210 views
रवीना टंडन बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता और लंबे समय तक फिल्मी परदे पर राज किया। आज के समय में रवीना फिल्मों में भले ही उतनी एक्टिव ना हों, लेकिन फिर भी वह सोशल मीडिया पर बहुत अधिक एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने नए-नए लुक्स फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। उनका हर लुक एक से बढ़कर एक होता है।
रवीना टंडन के स्टाइल की खास बात यह है कि वह खुद को बैलेंस तरीके से स्टाइल करती हैं और इसलिए 45 की उम्र पार करने के बाद भी रवीना हर आउटफिट में बेहद अच्छी लगती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको रवीना टंडन के कुछ ऐसे ही लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं-
रवीना टंडन रेड आउटफिट
रवीना टंडन का यह लुक बेहद ही स्टनिंग लग रहा है। इस लुक में रवीना ने रेड कलर के इंडो-वेस्टर्न आउटफिट को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। इसमें रैप लुक देखने में काफी अच्छा लग रहा है। अगर आप भी रवीना के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप मेकअप में बोल्ड लिप्स लुक रख सकती हैं। वहीं हेयर में आप ओपन लुक से लेकर साइड ब्रेड्स आदि बना सकती हैं।
रवीना टंडन व्हाइट सूट लुक
अगर आप किसी फैमिली फंक्शन में जा रही हैं या फिर कोई इवेंट है तो उसमें आप रवीना टंडन की तरह व्हाइट सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस व्हाइट सूट में गोल्डन वर्क किया गया है और इसलिए यह डे टाइम और इवनिंग लुक दोनों के लिए एकदम परफेक्ट है। हालांकि, इस सूट के साथ मेकअप करते समय आप टाइम का ध्यान रखें। डे टाइम में आप पिंक टोन मेकअप कर सकती हैं। वहीं, इवनिंग लुक में आप ब्राउन के डिफरेंट शेड्स को कैरी करने की कोशिश करें।
रवीना टंडन लैवेंडर गाउन लुक
अगर आपने नाइट पार्टी में शामिल होने का मन बनाया है तो आप रवीना टंडन के इस गाउन लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में रवीना ने लैवेंडर कलर के प्लंजिंग नेकलाइन गाउन को कैरी किया है। इसमें सीक्वेंस टच देखने में काफी अच्छा लग रहा है और उनके लुक को पार्टी रेडी बना रहा है। अगर आप सीक्वेंस गाउन को स्टाइल कर रही हैं तो उसके साथ मेकअप को थोड़ा सटल रखें।
सम्बंधित खबरें
-
आज के समय में हमारा अधिकतर समय कंप्यूटर या मोबाइल फोन चलाते हुए बीतता है। यही वजह है कि आजकल बड़े से
-
रवीना टंडन बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता और लंबे समय
-
एक रिलेशनशिप में दो लोग एक-दूसरे से इतना प्यार करते हैं कि उन्हें अलग होने के ख्याल से भी डर लगता है
-
नई दिल्ली। अगर आपकी कंपनी में अभी भी वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन जारी है तो ये बहुत ही बड़ा रिलैक्सेशन ह
-
बारिश के मौसम में मेकअप करना एक बड़ा चैलेंज होता है। नमी और बारिश के कारण मेकअप फैलने और खराब होने क
-
नई दिल्ली। भारत के उत्तरी हिस्से में मौजूद कश्मीर को यूं ही धरती का स्वर्ग नहीं माना जाता। यहां के ब