यूपी बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख UPMSP ने बढ़ाई, अब इस तिथि तक भरें फॉर्म
-
By Admin
Published - 17 August 2022 237 views
नई दिल्ली। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष 2023 में आयोजित की जाने वाली वार्षिक परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए जरूरी परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा बढ़ा दिया गया है। परिषद द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार छात्र-छात्राएं अपना यूपी बोर्ड हाई स्कूल या इंटर परीक्षा फॉर्म अब 25 अगस्त 2022 तक भर सकेंगे। इससे पहले, परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 अगस्त थी। हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि यूपी बोर्ड ने 100 विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाई है, जबकि बिना विलंब शुल्क फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 अगस्त को ही समाप्त हो गई थी।
रीट 2022 आंसर-की जल्द ही जारी होंगे परीक्षा पोर्टल, reetbser2022.in पर।
दूसरी तरफ, छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें यूपी बोर्ड हाई परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान निर्धारित 100 रुपये के विलंब शुल्क के साथ-साथ 500 रुपये परीक्षा शुल्क और 1 रुपया अंकपत्र शुल्क यानि कुल 501 रुपये का भुगतान चालान के माध्यम से करना होगा। इसी प्रकार, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ-साथ 600 रुपये परीक्षा शुल्क, और 1 रुपये अंकपत्र शुल्क यानि कुल 601 रुपये चालान से भरने होंगे।
सम्बंधित खबरें
-
नई दिल्ली। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष 2023 में आयोजित की जाने वाली वार्षिक परीक्षाओं
-
नई दिल्ली। जेईई मेन जुलाई सेशन में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। नेशनल टेस्टिंग
-
नई दिल्ली। नई जॉब पाने के लिए जितनी मशक्कत करनी पड़ती है, उतनी ही मेहनत नए ऑफिस में खुद को साबित करन
-
जेईई मेन के नतीजों के साथ ही जेईई एडवांस्ड में हिस्सा लेने वाले छात्रों की जद्दोजहद बढ़ गई है। हर छा
-
नई दिल्ली। हेल्थकेयर सेक्टर पिछले वर्षों की अपेक्षा काफी डिमांड में है। खासतौर पर, जब से कोविड-19 जै