रक्षाबंधन पर बहनें भूलकर भी भाई को न बांधें ऐसी राखी
-
By Admin
Published - 29 July 2022 428 views
नई दिल्ली: भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन इस बार 11 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा। हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि के दिन राखी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाइयों को विधिवत तरीके से शुभ मुहूर्त में राखी बांधती हैं। बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांध लंबी उम्र की कामना करती हैं। आज के समय में बाजार में विभिन्न तरह की राखियां मिलने लगती है। लेकिन शास्त्रों में राखी को लेकर कुछ बातें बताई गई है जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जानिए बहनें भाई की राखी खरीदते या बांधते समय किन बातों का रखें ख्याल।
न खरीदें ऐसी राखी
भाई के लिए राखी खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें किसी भी तरह का अशुभ प्रतीक चिन्ह न हो। ऐसी राखी बांधने से अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।
राखी में न हो भगवानों की तस्वीर
राखी में देवी-देवता की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। क्योंकि हर समय भाई की कलाई में ये राखी बंधी रहती है जो कई बार अपवित्र भी हो जाती है या फिर कहीं भी खुलकर गिर जाती है। ऐसे में भगवान का अपमान होता है।
खंडित राखी ना बांधें
राखी खरीदते समय बहनें इस बात का जरूर ध्यान रखें कि जल्दबाजी में कभी भी ऐसी राखी न खरीदें जो टूटी हुई या फिर खंडित हो। अगर राखी का धागा भी अलग हो गया है तो उसे न खरीदें ऐसी राखियां अशुभ मानी जाती हैं।
काले रंग की राखी न बांधें
भाई को कभी भी काले रंग का राखी न बांधें। क्योंकि यह अशुभ रंग माना जाता है। इस रंग की राखी बांधने से नकारात्मकता बढ़ती है। इसलिए इस रंग की राखी बिल्कुल भी न बांधें।
पुरानी राखी ऐसे न फेंके
आमतौर पर रक्षाबंधन आने तक अधिकतर भाई पुरानी राखी को बांधें रहते हैं। बहनें नई राखी बांधते से पहले इन्हें खोलकर कूड़े में फेंक देती है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। क्योंकि राखी शुभ चीज होती है। इसे भी पूजा सामग्री की तरह की किसी नदी या फिर बहते जल में ही प्रवाहित करना चाहिए।
सम्बंधित खबरें
-
आज के समय में हमारा अधिकतर समय कंप्यूटर या मोबाइल फोन चलाते हुए बीतता है। यही वजह है कि आजकल बड़े से
-
रवीना टंडन बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता और लंबे समय
-
नई दिल्ली: भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन इस बार 11 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा। हर स
-
आजकल की बदलती जीवनशैली और गलत खानपान की वजह से हम कई बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। अक्सर लोग अपनी
-
ग्रीन टी न सिर्फ आपका वज़न कम करने में मदद करता है, बल्कि यह चेहरे की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने
-
बारिश के मौसम में मेकअप करना एक बड़ा चैलेंज होता है। नमी और बारिश के कारण मेकअप फैलने और खराब होने क