बिहार में शिक्षण संस्थानों की बंदी के बीच होंगी परीक्षाएं
-
By Admin
Published - 05 April 2021 49 views
पटना। बिहार में कोरोनावायरस की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य के स्कूल-कॉलेज व कोचिंग संस्थान 11 अप्रैल तक के लिए बंद (Educational Institutions Closed till 11th. April) कर दिए गए हैं। हालांकि, इस दौरान पूर्व निर्धारित परीक्षाएं (Pre-Scheduled Examinations) अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन (COVID-19 Guidelines) का पालन करते हुए होंगीं। शिक्षा विभाग (Department of Education) के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने रविवार को सभी जिला पदाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को अपने पत्र में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं लेने की अनुमति दे दी है।
11 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद करने का फैसला
विदित हो कि शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की काेरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें राज्य के शिक्षण संस्थानों को 11 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया गया। इसके साथ सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई। साथ ही शादी में 250 तथा अंतिम संस्कार में 50 लोगों के शामिल होने की अधिकतम संख्या निर्धारित कर दी गई।
जरूरत पड़ी तो और आगे बढ़ाया जा सकता है बंद
सरकार के इस फैसले के बाद पांच अप्रैल से खुलने वाले शिक्षण संस्थान अब 12 अप्रैल से खुलेंगे। हालांकि, कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद जरूरत पड़ी तो सरकार इस तिथि को आगे बढ़ा सकती है।
परीक्षाओ में करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन
इस बीच शिक्षण संस्थान पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं ले सकते हैं। इन परीक्षाओं को कोरोना संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन के अनुसार ही लिया जा सकता है। इसके तहत शिक्षण संस्थानों में बगैर मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा तथा वहां परिसर में व परीक्षा हॉल में शारीरिक दूरी का पालन करना पड़ेगा। शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के वक्त सैनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र में जगह-जगह सैनिटाइजर रखना है।
सम्बंधित खबरें
-
नई दिल्ली। हेल्थकेयर सेक्टर पिछले वर्षों की अपेक्षा काफी डिमांड में है। खासतौर पर, जब से कोविड-19 जै
-
आईआईटी और आईआईएससी ने मिलकर कुछ नए कोर्सेज की शुरुआत की है। इसके तहत संस्थान ने नेशनल प्रोग्राम ऑन ट
-
कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश भर में कहर बरपा रही है। इसके तहत सबसे बुरे हालातों में राज्य की बात की
-
पटना। बिहार में कोरोनावायरस की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य के स्कूल-कॉलेज व कोचिंग संस्थान 11 अ
-
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए 3 मार्च, 2021 को