शिक्षा मंत्री ने CBSE और CISCE को लिखा पत्र, कैंसिल हो बोर्ड परीक्षाएं
-
By Admin
Published - 13 April 2021 27 views
कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश भर में कहर बरपा रही है। इसके तहत सबसे बुरे हालातों में राज्य की बात की जाए तो महाराष्ट्र है। राज्य में बीते दिन 63,294 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इतने बदतर हालातों में महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही कई प्रतियोगी और हाल ही में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। वहीं अब स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (School Education Minister Varsha Gaikwad) ने सीबीएसई (CBSE), सीआईसीई (CISCE) सहित बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल कर दी जाए।
इस संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने सोशल मीडिया हैंडल में कहा कि , “आपकी सेहत हमारी प्राथमिकता है। COVID-19 के नेचर और प्रसार को देखते हुए MVA सरकार को लगता है कि इस स्तर पर बोर्ड परीक्षा आयोजित करना बिल्कुल भी अनुकूल नहीं है। इसलिए हमने परीक्षा स्थगित कर दी। इसलिए अब सीबीएसई, सीआईएससीई को पत्र लिखकर रीशेड्यूल करने के लिए लिखा है। “हमें उम्मीद है कि ये बोर्ड भी हमारे नजरिए की सराहना करेंगे।
सीएम केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में 6 लाख बच्चे सीबीएसई के एग्जाम में बैठेंगे। 1 लाख शिक्षक परीक्षा लेंगे। इससे दिल्ली में कोरोना के हॉटस्पॉट्स बनेंगे। केंद्र सरकार से अपील है कि सीबीएसई के एग्जाम कैंसल किए जाएं।" सीएम ने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करने की जगह दो विकल्प भी सुझाए। केजरीवाल ने कहा कि इंटरनल असेसमेंट या ऑनलाइन एग्जाम का विकल्प निकाला जा सकता है। महामारी के दौर में इस साल छात्रों को इन्हीं तरीकों से अगली कक्षा में भेजने का फैसला होना चाहिए।
सम्बंधित खबरें
-
नई दिल्ली। हेल्थकेयर सेक्टर पिछले वर्षों की अपेक्षा काफी डिमांड में है। खासतौर पर, जब से कोविड-19 जै
-
आईआईटी और आईआईएससी ने मिलकर कुछ नए कोर्सेज की शुरुआत की है। इसके तहत संस्थान ने नेशनल प्रोग्राम ऑन ट
-
कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश भर में कहर बरपा रही है। इसके तहत सबसे बुरे हालातों में राज्य की बात की
-
पटना। बिहार में कोरोनावायरस की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य के स्कूल-कॉलेज व कोचिंग संस्थान 11 अ
-
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए 3 मार्च, 2021 को