इंजीनियर की 200 वैकेंसी के लिए इस दिन तक है आवेदन का मौका
-
By Admin
Published - 01 April 2021 60 views
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए 3 मार्च, 2021 को अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए थे। एचपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर 3 मार्च से ही ऑनलाइन आवेदन शुरू है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल, 2021 है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार, hindustanpetroleum.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के द्वारा इंजीनियर के कुल 200 रिक्त पद भरे जाने हैं।
कुल 200 रिक्त पदों में 120 पद मैकेनिकल इंजीनियर के, 30 पद सिविल इंजीनियर के, 25 पद इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के और 25 पद इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर के हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत अधिसूचना चेक कर सकते हैं।
ये है योग्यता मानदंड
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास एआईसीटीई / यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित इंजीनियरिंग स्ट्रीम में 4 वर्ष के फुल टाइम रेगुलर इंजीनियरिंग कोर्स की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है। शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा व संबंधित अन्य पात्रता की पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), ग्रुप टास्क व पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाना है। चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट, hindustanpetroleum.com पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध Careers सेक्शन में प्रवेश करें। यहां आपको आवर करेंट ओपनिंग्स लिंक पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां इंजीनियर रोल्स न्यू अपडेट पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर एडवर्टाइजमेंट और एप्लीकेशन का लिंक प्रदर्शित होगा। यहां उपलब्ध अप्लाई लिंक के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन फॉर्म कंप्लीट करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
सम्बंधित खबरें
-
नई दिल्ली। हेल्थकेयर सेक्टर पिछले वर्षों की अपेक्षा काफी डिमांड में है। खासतौर पर, जब से कोविड-19 जै
-
आईआईटी और आईआईएससी ने मिलकर कुछ नए कोर्सेज की शुरुआत की है। इसके तहत संस्थान ने नेशनल प्रोग्राम ऑन ट
-
कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश भर में कहर बरपा रही है। इसके तहत सबसे बुरे हालातों में राज्य की बात की
-
पटना। बिहार में कोरोनावायरस की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य के स्कूल-कॉलेज व कोचिंग संस्थान 11 अ
-
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए 3 मार्च, 2021 को