मुंगराबादशाहपुर में 20अप्रैल को पूरे दिन रहेगा बिजली का शटडाउन:- आलोक उपाध्याय।
-
By Admin
Published - 19 April 2025 79 views
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)।विद्युत उपकेंद्र मुंगराबादशाहपुर से संबंधित समस्त उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 20.04.2025 को उप केंद्र पर स्थापित 10 एम0 वी0 ए0 पावर परिवर्तक के प्रोटेक्शन के लिए स्विच यार्ड में 33 केवी ब्रेकर बदलने का कार्य किया जाना है जिस कारण से 33 के वी मुंगरा बादशाहपुर फीडर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच शटडाउन में रहेगा और उक्त समयांतराल में उपकेंद्र से पोषित समस्त पोषकों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। परिवर्तक की सुरक्षा के दृष्टि से यह कार्य कराया जाना है। अतः सभी जन उक्त समयांतराल में अपनी वैकल्पिक व्यवस्था रखते हुए इस अति महत्वपूर्ण कार्य में विभाग को अपना सहयोग प्रदान करें ।
उक्त जानकारी आलोक उपाध्याय उपखंड अधिकारी / विद्युत वितरण उपखंड मुंगराबादशाहपुर ने दी।
सम्बंधित खबरें
-
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। स्थानीय यू पी बोर्ड के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जय बजरंग महिला इण्टर काले
-
प्रयागराज।संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 (CSE 2024) के नतीजे घोषित कर दिए हैं।
-
जौनपुर । जिले में सड़क दुर्घटना में हुई किन्नर की मौत के बाद सोमवार की सुबह शव को थाने के सामन
-
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)।विद्युत उपकेंद्र मुंगराबादशाहपुर से संबंधित समस्त उपभोक्ताओं क
-
प्रज्ञा मिश्रा ✍️।मै कलयुग ............_____________________________________कल्मष,कलंक, कुकर्म