नेता जी मुलायम सिंह यादव के पूण्यतिथि के दिन से अन्याय और अत्याचार के खिलाफ होगा आंदोलन:-राधेश्याम सिंह।
-
By Admin
Published - 11 September 2024 113 views
भगवन्तं यादव✍️
कुशीनगर। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर 1992 हुए किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की शहादत में मंगलवार को 32 वी पुर्ण तिथि मनाई गई,जिसमे क्षेत्र के हजारों की संख्या में किसान व सपा कार्यकर्ता भाग लेकर शाहिद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
10 सितम्बर 1992 में गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर किसान नेता राधेश्याम सिंह के नेतृत्व आन्दोलन कर रहे निहत्थे किसानों पर हुए पुलिसिया कार्यवाही में चली गोली में शहीद हुए किसानों पड़ोही हरिजन एवं जमीदार मिया के शहीद स्थल पर पहुंच कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ब्रम्हा शंकर त्रिपाठी एवं कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार किसान नेता राधेश्याम सिंह ने उनके स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत शहीद दिवस कार्यक्रम में आए किसानों को संबोधित किया।
किसान मेले में आए जन समूह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री एवं किसान नेता राधेश्याम सिंह ने कहा की देश और प्रदेश सरकार की डबल इंजन की सरकार में अन्याय और अत्याचार बढ़ गए है,कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों के 44 करोड़ रूपए के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान एवं बंद चीनी मिल बंद होने से अन्नदाता परेशान है।सरकार को एक माह का समय दिया जा रहा है।आज से ठीक एक माह बाद 10 अक्तूबर को नेता जी मुलायम सिंह यादव की पुर्णतिथि है उसी दिन जुल्म और अत्याचार के खिलाफ कुशीनगर की धरती से आंदोलन का बिगुल फूका जाएगा।किसान नेता ने आगे कहा की सरकार से ज्यादा ताकतवर जनता होती है,जनता को अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ता है। मैं जबतक जीवित रहूंगा तबतक जनता की लड़ाई लड़ता रहूंगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पूर्व कबीना मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में किसानों एवं आम जन पर अत्याचार बढ़ गया है मंगाई चरम सीमा पर है जिसके खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा।आगामी विधान सभा चुनाव में जनता जवाब देगी।
पूर्व यम एल सी राम अवध यादव ने कहा की अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई रणविजय सिंह के नेरित्व में लड़ा जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्यारे कुशवाहा एवं संचालन राजेश्वर गोविन्द राव उर्फ मुन्ना ने की।
32वे किसान शहिद दिवस कार्यक्रम को मुख्य रुप से पूर्व विधायक डॉ.पी के राय,डॉ पूर्णमासी देहाती,विजेंद्र पाल यादव बबलू, विक्रमा यादव,रणविजय सिंह उर्फ मोहन,ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ,ए के बादल,सुकुरुल्लाह अंसारी,मुन्ना यादव, साहिद लारी,वीरेंद्र सिंह शैथवार,शतीश चंद,काशी नरेश सिंह,प्रतिमा बौद्ध,सपा के विधान सभा अध्यक्ष निठुरी राजभर,सुग्रीव संत,जनार्दन यादव, देवेंदर यादव,मजबुल्लाह राही,शैलेंद्र सिंह,विजय यादव, आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में प्रधान राजेश राव,संजय चौहान,राणा सिंह,हरिहर यादव,गोपाल जी,बबलू सिंह,कांग्रेस की निंदा प्रजापति,सीमा भारती,पूनम गौतम,गीता चौरसिया,विनोद यादव पूर्व प्रधान,बबलू यादव,राजन कुअर,सुग्रीव संत,राजू यादव,जुल्फकार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे।
सम्बंधित खबरें
-
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। जनपद जौनपुर के प्रमुख शिक्षण संस्थाओं में शुमार मुंगराबादशाहपुर के जय बजरं
-
एक दिन ज़िंदगी ने कहा रूठकर,क्या मेरे बिना रह पाओगे तुम ?बेरुख़ी इतनी क्यूँ है ? तुम्हें मुझसे यूँ ,
-
वाराणसी। सिगरा स्थित सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के