उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा सेवा संघ प्रगति के पथ पर विभाग ने जताया आभार मिली नई ऊर्जा:- डॉ प्रशांत सिंह यादव महामंत्री।
-
By Admin
Published - 11 December 2024 60 views
भगवन्त यादव संबाददाता ।
कुशीनगर।उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा सेवा संघ प्रगति के पथ पर विभाग ने जताया आभार मिली नई ऊर्जा ।
उक्त जानकारी दूरभाष पर डा प्रशांत सिंह यादव ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में लंबे समय से प्रवक्ता से विभागाध्यक्ष पद की पदोन्नति प्रतीक्षारत थी जिससे कार्मिकों के मनोबल पर लगातार विपरीत प्रभाव पड़ रहा था तथा विभाग के विकास की गति धीमी होती हुई प्रतीत हो रही थी, जिसका संज्ञान लेते हुए निस्तारण कराने के लिए विभाग के अभिभावक माननीय मंत्री जी, विभाग के मुखिया व प्रमुख सचिव महोदय शासन के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी, निदेशक महोदय एवं निदेशालय के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी का संघ की ओर से अनंत हार्दिक आभार एवं कोटि कोटि धन्यवाद ।
उक्त संपन्न हुई पदोन्नति प्रक्रिया से विभाग को लंबे समय बाद इतनी अधिक संख्या में समूह 'क' अधिकारी प्राप्त हुए हैं जिससे विभाग में निश्चय ही नई ऊर्जा का संचार हुआ है तथा निश्चित ही प्राविधिक शिक्षा विभाग प्रगति के पथ पर और अधिक गति के साथ अग्रसर रहते हुए प्रदेश एवं देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । अंत में सभी नवनियुक्त विभागाध्यक्ष को उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा सेवा संघ की ओर से अनंत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
सम्बंधित खबरें
-
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। जनपद जौनपुर के प्रमुख शिक्षण संस्थाओं में शुमार मुंगराबादशाहपुर के जय बजरं
-
एक दिन ज़िंदगी ने कहा रूठकर,क्या मेरे बिना रह पाओगे तुम ?बेरुख़ी इतनी क्यूँ है ? तुम्हें मुझसे यूँ ,
-
वाराणसी। सिगरा स्थित सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के