जय बजरंग फार्मेसी इंस्टीट्यूट :- डी फार्मा कोर्स के लिए व्यवस्थित शिक्षण संस्थान है।
-
By Admin
Published - 11 December 2024 91 views
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। जनपद जौनपुर के प्रमुख शिक्षण संस्थाओं में शुमार मुंगराबादशाहपुर के जय बजरंग फार्मेसी इंस्टीट्यूट में सत्र 2023 /25 से ही डी फार्मा ( एलोपैथ) का कोर्स संचालित है। इस समय सत्र 2024/26 की काउंसलिंग शुरू हो गयी है जो कि तीन चरणों में होगी।
उक्त फार्मेसी संस्थान में छात्रों के पठन-पाठन की सुचारू रूप से व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए छात्र छात्राओं के प्रायोगिक गतिविधियों हेतु विभिन्न प्रकार की उत्तम प्रयोगशालाओं का निर्माण पी सी आई के मानकानुसार किया गया है।
जय बजरंग ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक/ प्रबंधक डॉ घनश्याम मिश्र ने बताया कि छात्रों की सुविधा को देखते हुए फीस को किस्तों में किया गया है। इससे छात्र व अभिभावकों को आर्थिक सहायता मिलेगी। छात्रवृत्ति व फीस प्रतिपूर्ति की भी व्यवस्था संस्थान में है। योग्य व आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को इससे शिक्षा ग्रहण करने में सुगमता होगी।
सम्बंधित खबरें
-
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। जनपद जौनपुर के प्रमुख शिक्षण संस्थाओं में शुमार मुंगराबादशाहपुर के जय बजरं
-
एक दिन ज़िंदगी ने कहा रूठकर,क्या मेरे बिना रह पाओगे तुम ?बेरुख़ी इतनी क्यूँ है ? तुम्हें मुझसे यूँ ,
-
वाराणसी। सिगरा स्थित सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के