प्रियंका सोनी की कृति:- एक दिन ज़िंदगी …
-
By Admin
Published - 11 December 2024 14 views
एक दिन ज़िंदगी ने कहा रूठकर,
क्या मेरे बिना रह पाओगे तुम ?
बेरुख़ी इतनी क्यूँ है ? तुम्हें मुझसे यूँ ,
किसलिए क्या मुझे ये बताओ तुम ?
जन्म से भी पहले मैं तुम्हारी हुई,
जो तुम्हारी दशा, वो हमारी हुई,
न शिकवा किया, ना शिकायत करी,
साथ हर पल तुम्हारा निभाती रही,
फिर भी ये बेरूखी ,ये नाराज़गी,
किसलिए क्या मुझे ये बताओ तुम ?
मेरी परवाह नहीं, चलो माना ये भी,
तुम जीते मैं हारी, है स्वीकार ये भी,
अच्छा चलो, आज बताओ ! इक बात अभी,
जी सकोगे बिन हमारे, क्या एक पल कभी ?
सोचना फिर, सोचकर बताना मुझे !
मृत्यु तलक रहेगा इंतज़ार मुझे !!
सम्बंधित खबरें
-
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। जनपद जौनपुर के प्रमुख शिक्षण संस्थाओं में शुमार मुंगराबादशाहपुर के जय बजरं
-
एक दिन ज़िंदगी ने कहा रूठकर,क्या मेरे बिना रह पाओगे तुम ?बेरुख़ी इतनी क्यूँ है ? तुम्हें मुझसे यूँ ,
-
वाराणसी। सिगरा स्थित सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के