अखिल समाज सेवा दल के द्वारा पूरे देश में 03 से 09 दिसंबर तक स्थापना दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।
-
By Admin
Published - 10 December 2024 21 views
जयपुर। कार्यक्रम सेवा के हिसाब से किया गया भारत के कई प्रांतों से संस्था के सदस्यों के द्वारा राष्ट्रहित समाज हित के कई कार्य ,धार्मिक कार्य किए गए, सर्वप्रथम कन्या पूजन व मंदिर में पूजा अर्चना की गई। वृक्षारोपण किया गया श्रमदान किया गया पशु पक्षियों को चारा दाना पानी खिलाया गया तुलसी के पौधे वितरण किए गए बालक बालिकाओं को चिप्स,बिस्कुट मिठाई दी गई हनुमान चालीसा का कैलेंडर भेंट किया गया सभि को डुपटा पहनाकर स्वागत किया।
अखिल भारतीय स्तर पर कार्यरत केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समाज सेवा दल ट्रस्ट संस्थापक अध्यक्ष श्रीमति वर्षा नायक7 जी ने देशभर के कई प्रांतों के सदस्यों द्वारा राष्ट्रहित समाज हित में कार्य किया गया उन सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए, उनका आभार मानते हुए कहा संस्था के द्वारा जो समाज में कार्य किए जाने चाहिए जिसे राष्ट्र का भला हो समाज का भला हो ।
प्रदेश का भला हो जिले का भला हो शहर का भला हो ग्राम का भला हो वार्ड का भला हो ऐसे कार्य हम सभी को एक दूसरे के सहयोग से करने हैं और जीवन का व समय का सदुपयोग करना चाहिए ये जीवन जो मिला है राष्ट्रहित समाज हित में समर्पित होना चाहिए।
सम्बंधित खबरें
-
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। जनपद जौनपुर के प्रमुख शिक्षण संस्थाओं में शुमार मुंगराबादशाहपुर के जय बजरं
-
एक दिन ज़िंदगी ने कहा रूठकर,क्या मेरे बिना रह पाओगे तुम ?बेरुख़ी इतनी क्यूँ है ? तुम्हें मुझसे यूँ ,
-
वाराणसी। सिगरा स्थित सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के