मद्धेशीय कान्दू बैश्य महासभा की हूंकार महारैली 22दिसम्बर को , गोरखपुर पहुंचें:- अंगद मद्धेशिया जिला सह संयोजक।
-
By Admin
Published - 10 December 2024 127 views
भगवन्त यादव संबाददाता
कुशीनगर । मद्धेशीय कान्दू बैश्य महासभा की हूंकार महारैली मे गोरखपुर 22दिसम्बर को पहुंचें। उक्त बातें जनपद में जन सम्पर्क करने आये मद्धेशीय कान्दू बैश्य महासभा जनपद देवरिया के जिला सह-संयोजक अंगद मद्धेशिया ने पत्रकारों से बार्ता में कही।
जनपद में मद्धेशिया कान्दू हलवाई समाज को जागरूक करने हेतु मंगलवार को आये अंगद मद्धेशिया ने कहा कि 22दिसम्बर दिन रबिवार को गोरखपुर में हूंकार महारैली का आयोजन किया गया है इसी को सफल बनाने हेतु देवरिया कुशीनगर महराजगंज और गोरखपुर के शहरों व गांवों में मद्धेशिया कान्दू हलवाई बैश्य समाज के लोगों से लगातार संपर्क कर रहा हूं तथा संगठन से मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे समाज के लिए समर्पित है सरकार से मांग है कि संबिधान में जो अधिकार हमारे समाज के लिये मिला है उसे लागू किया जाय उद्योग धंधे नौकरी व्यापार और शिक्षा में आरक्षण की सुविधाएं लागू किया जाय समाज की सुरक्षा की भी गारंटी सरकार को देनी होगी यह हमारी मागें है। तन-मन-धन से हौसलों को मजबूत बनाने हेतु भारी संख्या में 22दिसम्बर को गोरखपुर पहुंचे इस महारैली में राष्ट्रीय व प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी गण मुख्य रूप से भाग लेंगे।
सम्बंधित खबरें
-
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। जनपद जौनपुर के प्रमुख शिक्षण संस्थाओं में शुमार मुंगराबादशाहपुर के जय बजरं
-
एक दिन ज़िंदगी ने कहा रूठकर,क्या मेरे बिना रह पाओगे तुम ?बेरुख़ी इतनी क्यूँ है ? तुम्हें मुझसे यूँ ,
-
वाराणसी। सिगरा स्थित सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के