शिक्षा एक अनमोल रतन है जिससे हम समाज और देश की सेवा कर सकते हैं:- राजेश प्रताप राव।
-
By Admin
Published - 02 November 2024 137 views
भगवन्त यादव✍️।
कुशीनगर । विकास खण्ड मओतईचक के अंतर्गत श्रीमती मालती देवी हायर सेकेण्डरी स्कूल कटकुईया पुरैनी विद्यालय के तरफ से छात्रों का बौद्धिक क्षमता प्रतियोगिता आयोजित कर परीक्षा कराया गया तथा परिणाम घोषित कर पुरस्कार विजेता को प्रथम द्वितीय व तृतीय विनर पुरस्कार दिया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के बरिष्ठ नेता जिला प्रभारी राजेश प्रताप राव ( बंटी भैया) ने शिक्षा पर अपने बिचार ब्यक्त किये। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक अनमोल रतन है जिससे हम समाज व देश सेवा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत रत्न डा अम्बेडकर और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम साहब के कठिन जीवनशैली से बच्चों को सीखना चाहिए। शिक्षा में अमीरी और ग़रीबी मायने नहीं रखता यदि हूनर है तो हम ऊंचाई पर जा सकते हैं । नीट यूपीएसी आईआईटी आईआईएम की परीक्षा पास कर उच्च शिक्षा लेकर परिवारव देश सेवा कर सकते हैं। इस अवसर पर शिक्षकगण व छात्र छात्राओं सभी को प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रजापति ने आभार प्रकट किया।
सम्बंधित खबरें
-
वाराणसी। सिगरा स्थित सिंचाई विभाग में कार्यालय मुख्य अभियंता, नलकूप, वाराणसी द्वारा जितेंद्र क
-
प्रयागराज। सार्वजनिक ग्रामीण पूर्व माध्यमिक विद्यालय, फतेहपुर माफी,प्रतापपुर,प्रयागराज में कक्षा 8
-
जौनपुर। महाकुंभ के मेले के दौरान उत्तर भारतीय युवक आकाश फूलचंद यादव अचानक सुर्खियों में
-
इस नूतन वर्ष पर आप का अभिनंदन है। निर्माणक परम् स्रष्टा का बार-बार वंदन है।। सृष्ट
-
जौनपुर। मुंह का कैंसर एक गंभीर स्वास्थ्य स्थिति है जो दुनिया भर में हज़ारों लोगों को प्रभावित करती ह